HomeBreaking Newsडीएमएफ से ग्रामीण क्षेत्रो में 162 नए पीडीएस भवन हेतु जिला प्रशासन...

डीएमएफ से ग्रामीण क्षेत्रो में 162 नए पीडीएस भवन हेतु जिला प्रशासन द्वारा 20 करोड़ से अधिक राशि की दी गई स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने किया जा रहा निरंतर कार्य

खाद्यान्न वितरण में आमजनो को होगी सुविधा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़/कोरबा :- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों की सुविधा दिलाने एवं अधोसंरचना विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा ग्रामीणों को सुविधा पहुँचाने एवं ग्रामीण अधोसरंचना को मजबूती प्रदान करने जिला खनिज संस्थान न्यास मद से जिले के सभी विकासखण्डों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकान निर्माण हेतु 20 करोड़ 08 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत विकासखंड कोरबा में 23, कटघोरा में 12, पाली में 64, करतला में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 51 नए पीडीएस भवन का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों में पीडीएस भवन नही होने अथवा उचित मूल्य दुकान जर्जर होने के कारण अन्य शासकीय भवनों, निजी या किराए के भवन पर संचालित होती थी। जहां खाद्यान्नों के भंडारण एवं वितरण के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन नए पीडीएस भवन के निर्माण होने से खाद्यान्न भंडारण व वितरण में उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।

Must Read