HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छतीसगढ़ पार्टी का सतत संगठन विस्तार जारी

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छतीसगढ़ पार्टी का सतत संगठन विस्तार जारी

प्रदेश में छत्तीसगढियावादी राज स्थापित करने संकल्पित संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का प्रदेश में ग्राम स्तर पर चल रहा संगठन विस्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा:-(दीपका) दिनाँक 22/08/2025 दिन शुक्रवार को शाम 5:00 बजे दीपका खंड के चाकाबुड़ा गुड़ी में सीकेएस / जेसीपी की संयुक्त संगठन विस्तार बैठक सम्पन्न हुवा, उक्त बैठक में ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के पंच सरपंच सहित युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे और संगठन के रीति नीति से अवगत होकर संगठन के साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा जाहीर किये । बैठक में प्रमुख रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे जी, जेसीपी जिला महामंत्री(महिला) प्रेरणा कुर्रे जी, जेसीपी दीपका खंड अध्यक्ष लाला (नोभित) साहू जी, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दीपका संयोजक ओम केवट जी, बाल्को संयोजक राकेश सूर्यवंशी जी, कुशमुण्डा खंड उपाध्यक्ष सूर्य देव जी, अवध राम उपस्थित रहे, बैठके का संयोजन देव राज गोड जी द्वारा किया गया ।

Must Read