HomeBreaking Newsखाद-बीज की समय पर आपूर्ति से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

खाद-बीज की समय पर आपूर्ति से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

रियायती दरों पर खाद-बीज की समय पर उपलब्धता किसानों के लिए सबसे बड़ी मददः- किसान मानकुमार

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही गांवों में खेती को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खेतों में ट्रैक्टर से जुताई हो रही है, रोपा लगाने का काम तेजी से चल रहा है और किसान पूरी लगन से इस बार की अच्छे फसल उत्पादन हेतु तैयारियों में जुटे हैं। इस उत्साह का एक बड़ा कारण है सहकारी समितियों में खाद व बीज की समय पर और पर्याप्त उपलब्धता। किसानों को अब न लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, न ही महंगे दामों पर बाजारों से बीज या खाद खरीदने की मजबूरी है।
करतला के सहकारी समिति में खाद बीज लेने आए बांधापाली के किसान श्री मानकुमार खाद बीज बिना किसी अव्यवस्था या देरी के मिलने और अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस बार समय पर बारिश आयी है , जिससे उनके जैसे किसानों में खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद ऐसा अवसर आया है जब समय पर बारिश, समितियों से पर्याप्त खाद-बीज की आपूर्ति ने किसानों के दिलों में नई उम्मीद जगा दी है।
वे कहते हैं हम जैसे छोटे किसानों के लिए खाद-बीज की समय पर उपलब्धता ही सबसे बड़ी मदद है। इस बार हम पिछले वर्ष से भी अधिक उत्पादन के लिए तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि खेतों में बोनी की पूरी तैयारी कर ली है। आज समिति से उन्हें बिना किसी परेशानी के गुणवत्तापूर्ण खाद और उन्नत बीज मिल गया। किसान ने बताया कि समिति में पहुँचने के साथ ही उन्हें बिना किसी लंबी कतार या परेशानी के यूरिया, एनपीके और सुपर फॉस्फेट जैसे उर्वरक सहजता से मिल गए। मानकुमार बताते हैं कि उन्होंने अपने 10 एकड़ में धान की फसल लेने की योजना बनाई है। मानसून के आहट के साथ ही खेतों की जुताई पूरा कर लिया गया है और पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से मजदूर रोपा लगाने में जुट गए है हैं। कृषक मान कुमार ने कहा कि समिति से मिलने वाला खाद रियायती दर पर होने के साथ ही गुणवत्ता में भी बेहतर है। इस साल उन्होंने समय पर बोनी शुरू कर दी है और उन्हें उम्मीद है कि पैदावार भी बेहतर होगी।

Must Read