स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर गए शासन द्वारा पदस्थ किए गए करतला सीईओ नागेश को प्रभारी सीईओ खोटेल द्वारा करतला जनपद सीईओ की कुर्सी मोह की योजना विफल, ननकीराम व सरपंच संघ के विरोध के आगे प्रशासन ने खोटेल को हटाया, करतला सरपंच संघ के संरक्षक पद से रज्जाक भी हटाए गए
छत्तीसगढ़/कोरबा :- शासन द्वारा पदस्थ किए गए करतला सीईओ नागेश स्वास्थ्य कारणवश कुछ दिन अवकाश पर गए हुए थे जिनके अवकाश के दौरान एचएन खोटेल को प्रभारी करतला जनपद सीईओ का दायित्व प्रशासन द्वारा दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पुन: करतला सीईओ का प्रभार लेने पहुंचे सीईओ नागेश को प्रभारी सीईओ खोटेल द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने के कारण करतला सरपंच संघ की नाराजगी सामने देखने को मिली, वैसे तो प्रभारी सीईओ खोटेल के करतला जनपद सीईओ का प्रभार संभालते ही ननकीराम कंवर ने विरोध का बिगुल फूंकते हुए इनको प्रभार नहीं दिए जाने और हटाए जाने कलेक्टर को पत्र लिखा था, वही कुछ दिन पूर्व सरपंच संघ करतला सीईओ नागेश के पक्ष में कलेक्टर को पत्र लिखते हुए प्रभारी सीईओ को हटाने निवेदन किया था लेकिन समय अवधि पर प्रशासन द्वारा प्रभारी सीईओ खोटेल को नहीं हटाया गया जिससे नाराज सरपंचों ने करतला जनपद पंचायत के गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया वही आज जनपद के गेट पर तालाबंदी की योजना सरपंच संघ द्वारा की गई थी जिसका समर्थन पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने किया था लेकिन शासन के नियमों के विपरीत तालाबंदी की योजना पर सरपंच संघ ने विराम देते हुए जनपद के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखा और प्रभारी सीईओ खोटेल को करतला जनपद सीईओ के पद से पद मुक्त का बिगुल फूंकते हुए सीईओ नागेश को पद दिए जाने प्रदर्शन करते रहे, सरपंच संघ की मेहनत और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समर्थन के आगे देर शाम प्रभारी सीईओ खोटेल के मंसूबों पर पानी फिर गया देर शाम प्रभारी सीईओ खोटेल को प्रशासन ने करतला प्रभारी सीईओ के पद से पद मुक्त करते हुए सीईओ नागेश को जनपद पंचायत करतला सीईओ पद का दायित्व दिया, मांग पूरी होते ही सरपंच संघ ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया ।
वही करतला जनपद पंचायत के सरपंच संघ के संरक्षक पद पर पदस्थ रज्जाक अली को सरपंच संघ द्वारा की गई बैठक उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इनको संरक्षक पद से पद मुक्त कर दिया गया ग्राम पंचायतों के 40 सरपंचों ने रज्जाक अली को संरक्षक पद से हटाए जाने के लिए लाए गए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया बता दें धरना प्रदर्शन के दौरान आज रज्जाक अली के अगुवाई में करतला जनपद सदस्यों ने प्रभारी सीईओ के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था सरपंच संघ का आरोप है कि संरक्षक पद पर रहते हुए रज्जाक अली ने उनकी मांग का समर्थन नहीं किया इसलिए संरक्षक पद से हटाए जाने का निर्णय सरपंच संघ द्वारा लिया गया।
बता दें कि प्रभारी सीईओ एचएन खोटेल इसके पूर्व कटघोरा जनपद पंचायत में पांच बार पदस्थ किए गए थे लेकिन वहां भी सरपंच सचिव और जनपद सदस्यों के गंभीर आरोपों और भारी विरोध के बाद इन्हें कटघोरा जनपद से हटाया गया था । बहरहाल यह खेल स्थानीय राजनीतिक उठापटक का एक हिस्सा था या प्रशासनिक दबदबा की नुमाइश, खैर इस तरह की परिस्थितियां क्यों निर्मित हुई यह जांच का विषय है, लेकिन इस खेल में सत्य की जीत हुई जिसे इनकार नहीं किया जा सकता है ।