HomeBreaking News25 घंटे बाद कुएं से निकाले गए पिता, मां और बेटे के...

25 घंटे बाद कुएं से निकाले गए पिता, मां और बेटे के शव

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी के बनवार गांव में मंगलवार सुबह हुआ हादसा एक परिवार की जिंदगी लील गया। करीब 25 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं में धंसे पिता, मां और बेटे के शव मलबे से बाहर निकाले गए।

- Advertisement -

 हादसा कैसे हुआ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई की सुबह एक परिवार के सदस्य कुएं से मोटर पंप निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कच्चा कुआं धंस गया। इस दुर्घटना में तीनों लोग कुएं के मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया

 मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

रेस्क्यू अभियान के दौरान लगातार हो रही बारिश और मिट्टी के धंसान के कारण मंगलवार रात करीब ढाई बजे ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। बुधवार सुबह पुनः खुदाई शुरू की गई।

 कुएं के समानांतर खुदाई कर निकाले गए शव

लगभग 25 फीट गहराई तक की गई खुदाई के बाद सबसे पहले पिता का शव, फिर मां और बेटे के शव बाहर निकाले गए। शवों को कुएं के समानांतर खुदाई कर निकाला गया, जिससे बड़ी सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य को अंजाम दिया गया।

 गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। शोकाकुल परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई हैप्रशासन द्वारा राहत एवं सहायता पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।

 मुख्य बिंदु:

  • हादसा: कच्चा कुआं धंसने से तीन लोगों की मौत

  • मृतक: एक ही परिवार के पिता, मां और बेटा

  • रेस्क्यू: 25 घंटे चला ऑपरेशन

  • कार्रवाई: SDRF की टीम ने की कुएं के समानांतर खुदाई

  • गांव का माहौल: शोक और स्तब्धता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Must Read