HomeBreaking Newsलोकार्पण के महज एक माह में धराशायी हुआ 17 करोड़ के कन्वेंशन...

लोकार्पण के महज एक माह में धराशायी हुआ 17 करोड़ के कन्वेंशन हॉल का छज्जा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा में 17 करोड़ रुपये की लागत से बने रानी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल का छज्जा (फॉल सीलिंग) लोकार्पण के महज एक महीने बाद ही गिर गया यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ, जब हॉल पूरी तरह खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुआ। लेकिन इस घटना ने निर्माण गुणवत्ता और सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

- Advertisement -

 

Must Read