जिले में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल होंगे शामिल, राजीव गांधी आडिटोरियम स्टेडियम परिसर में होगा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़/कोरबा :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई 2022 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की पहली किश्त की राशि प्रदेश के किसानो के खाते में अंतरित की जाएगी। विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअली रूप से जुडेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कोरबा शहर के टी.पी. नगर मे स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में 11ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किसानों से जुड़े रहेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं वाणिज्यिक कर पंजीयन तथा मुद्रांक विभाग मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल शामिल होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर क्षेत्र के विधायक श्री ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रीना जायसवाल, महापौर नगर निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, सदस्य कृषक कल्याण परिषद श्री अमन पटेल सहित जिले के जनप्रतिनिधि, किसान एवं गणमान्य नागरिकगण भी शामिल होंगे।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किस्त की राशि अंतरित की जाएगी। जिले के किसानों को उनकी फसल की उपज का उचित मूल्य देने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के लिए तथा फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है।