छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र कुमार राठौर पिता स्व० श्री बहोरन लाल राठौर निवासी नरईबोध का थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी प्रायवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत् है तथा प्रार्थी के पिताजी स्व० श्री बहोरन लाल राठौर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल विभाग में नौकरी करते थे जिनका वर्ष 1997 में स्वर्गवास हो गया है जिनके स्थान पर कुछ विभागीय नियमों बदलाव के कारण अनुकम्पा नियुक्ति किसी को नही मिल पाया था जिसकी जानकारी राहुल दुबे निवासी भुलसीडीह कोरबा को थी जो प्रार्थी को अनुकम्पा की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथी राकेश कुमार तिवारी के साथ प्रार्थी के घर कई बार आये और दोनो अपने आप को नेता बताते हुये व अपना परिचय नेता, मंत्री तथा मंत्रालय में होने का विश्वास दिलाकर प्रार्थी से 05लाख रूपये की ठगी किया गया तथा प्रार्थी के मामा बाबूजी राठौर से दीपका क्षेत्र में एसईसीएल क्वाटर दिलाने के नाम पर 01 लाख रूपये, कुल 06 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा से विशेष टीम गठित किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी में टीम जुट गई। पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपीगण अपने भुलसीडीह व फरसवानी में छिपकर रह रहे है जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नौकरी लगाने के नाम पर व क्वाटर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम लेना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम से निरीक्षक लीलाधर राठौर, स.उ.नि. जीवन साहू, प्रधान आर. कृपाशंकर दुबे, महिल प्र.आर. जलवेश कंवर आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी :
01. राहुल दुबे पिता महेन्द्र दुबे उम्र 32 साल नि० भुलसीडीह थाना बालको जिला कोरबा छ0ग0 02. राकेश कुमार तिवारी पिता अयोध्या प्रसाद तिवारी उम्र 42 साल नि० फरसवानी थाना उरगा जिला कोरबा छ0ग0