छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज दिनांक 03.04.2022 को गोकुल गंज सीतामढ़ी कोरबा निवासी थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक बेटी उम्र 07 वर्ष को पप्पू मांझी उर्फ रितेश मांझी दिनांक 16 मार्च 2022 के शाम 06-07 बजे अकेले घर से दुकान का सामान लेने गई थी उसी बीच घर वापस आते समय आरोपी पप्पू उर्फ रितेश मांझी जो रिश्ते में मामा है ,के द्वारा एक कमरे में ले जाकर नाबालिग बालिका के साथ गलत काम किया है और इस बात को किसी को नहीं बताने के लिए बोला था, कि रिपोर्ट पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी के पारा टीम गठित कर आरोपी को गोकुलगंज सीतामढ़ी में मिलने पर पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल करने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक भावना खंडारे, उपनिरीक्षक लालन पटेल, आर.संदीप टंडन,महिला आर. राजेश्वरी लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही।