HomeBreaking Newsअवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी 12 लीटर कच्ची...

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा  संतोष कुमार सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा व अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.08.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पखनापारा गंगदई निवासी भानु प्रताप यादव अपने घर के सामने महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर रेड कार्यवाही करने पर भानु प्रताप यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी लगभग 12 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 1200/- रूपये बरामद कर मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2) आब. अधि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ *अपराध क्रमांक 373/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम* कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,आरक्षक 271 संजय चन्द्रा,आरक्षक 754 कमल कैवर्त,आर. 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 683 कमल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Must Read