2175.59 लाख की लागत से PMGSY-IV के तहत होंगे निर्माण व अनुरक्षण कार्य
छत्तीसगढ़/कोरबा :- रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे केवल घोषणाओं की नहीं, बल्कि धरातल पर विकास करने की राजनीति करते हैं। उनकी निरंतर सक्रियता और प्रभावी पहल के चलते प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV / PM-DAJGUA) के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 23.50 किलोमीटर लंबाई की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों पर ₹2175.59 लाख (GST सहित) की राशि खर्च की जाएगी।
यह स्वीकृति बैच-I, वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्रदान की गई है। प्रस्तावित सड़कों का निर्माण करतला एवं कोरबा विकासखंड में किया जाएगा, जिससे वर्षों से बुनियादी सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा सकेगा। इन परियोजनाओं में चोरभट्टी से तराईमार वाया कछार (7.40 किमी) सबसे लंबा मार्ग है, जिसकी अनुमानित लागत ₹696.87 लाख निर्धारित की गई है।
करतला विकासखंड – प्रस्तावित सड़कें
-
बेहरचुंवा रोड से बिंझकोट
-
नोनदरहा मेन रोड से बरभाठा
-
चिचोली रोड से मैनपारा
-
चोरभट्टी से तराईमार वाया कछार (7.40 किमी)
कोरबा विकासखंड – प्रस्तावित सड़कें
-
चाकामार मेन रोड से हथीमुढ़
-
गोढ़ी मेन रोड से दैहानभाठा
-
बासीन रोड से कोदवारी
-
सुर्वे मेन रोड से अकदाहा
इस अवसर पर विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा—
“ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है। जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक जिला और प्रदेश मजबूत नहीं हो सकता।”
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास की मजबूत आधारशिला है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस स्वीकृति का स्वागत करते हुए इसे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम बताया है। जानकारों का मानना है कि इन सड़कों के निर्माण से कृषि उत्पादों की बाजार तक पहुंच आसान होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
















