छत्तीसगढ़/कोरबा :- कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दीपका गेवरा रेल्वेसाइडिंग में तारपोलिन बांधने के कार्य में लगे सैकड़ों स्थानीय कर्मचारियों ने रविवार को रेन्की गाँव में बैठक कर अपने साथ हो रहे शोषण की समस्याओं को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (सीकेएस) और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (जेसीपी) के समक्ष रखा। संगठनों ने कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करते हुए हरसंभव सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में एनटीपीसी सीपत रेलवे लाइन के नेवसा स्थित ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक किनारे 17 साल से ठेका प्रथा के तहत कार्यरत 350 से अधिक रेल्वे ठेका कर्मचारी अपनी विभिन्न जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों के आमंत्रण पर सीकेएस और जेसीपी पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने कर्मचारियों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कही। इस अवसर पर जेसीपी जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत और दीपका खंड अध्यक्ष लाला साहू भी मौजूद रहे।