HomeBreaking Newsयातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जारी किया शार्ट...

यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जारी किया शार्ट वीडियो फिल्म

खाकी के रंग कॉलेज के संग कार्यक्रम के दौरान जारी किया वीडियो

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत नए-नए प्रयोग करते रहे हैं । इसी कड़ी में यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरबा जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अभिनीत एक शार्ट फिल्म बनाया गया है जिसे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जारी किया गया है , जो यूट्यूब पर पर उपलब्ध है । जिसका लिंक शेयर किया जा रहा है ।

- Advertisement -

आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में *”खाकी के रंग कॉलेज के संग”* कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री भोजराम पटेल द्वारा उक्त वीडियो जारी कर आम जनता से अपील किया गया है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करें । यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।

Must Read