HomeBreaking Newsकोरबा के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रानीझरना से किया गया चार लड़कों का...

कोरबा के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रानीझरना से किया गया चार लड़कों का सफल रेस्क्यू 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- बीते कुछ दिन पहले जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रानीझरना जो की कोरबा शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है ,वहां से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पिकनिक मनाने गए चार लड़कों को आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव और एवं अन्य सदस्य रघु,सागर,अजय,शरद ने किया रेस्क्यू। पिकनिक मनाने गए लड़कों ने बताया कि रानीझरना पहुंचने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा उन्होंने वहां पे नहाया भी ,पर झरने का पानी कहा से आता है ये देखने की ख्वाइश ने उन्हें मुसीबत मे डाल दिया। पानी का श्रोत देखने के ख्वाइश मे वे तीनों पहाड़ के ऊपर चले गए पर देर रात हो जाने के कारण वे नीचे आने मे असफल हो गए। जिसके वजह से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ा। भूख प्यास से बेहाल तीनों लड़कों के द्वारा काफी प्रयास के बाद इस घटना की सूचना 112 हेल्पलाइन नंबर को दी गई। तब ही अविनाश यादव को 112 हेल्पलाइन नंबर से सूचना मिलने पर रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया और आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव एवं उनके साथियों के द्वारा मिल के कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद तीनों लड़कों का सफल रेस्क्यू पूरी रात के बाद सुबह होने पे किया गया। लड़कों ने बताया कि उनकी ख्वाइश के वजह से वे इस मुसीबत मे जा फसे एवं उन्होंने आने जाने वाले अन्य लोगों से भी निवेदन किया की ऐसा कोई प्रयास ना करे जिससे ऐसी कोई घटना हो। आरसीआरएस के काम की सराहना करते हुए लड़कों से संस्था का धन्यवाद किया और आगे ऐसा कोई भी गलती नही करने का फैसला किया।

Must Read