छत्तीसगढ़/कोरबा :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साहू जी के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी के द्वारा अभी होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा के लिए चुनाव संयोजक – सहसंयोजक की घोषणा की गई है जिसमें प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कोरबा निवासी श्री सुभाष कुमार राठौर जी को चुनाव की दृष्टिकोण से शक्ति विधानसभा का चुनाव संयोजक बनाया गया। इनके द्वारा शक्ति विधानसभा में युवा मोर्चा के पदाधिकारी के साथ मंडलों में जाकर बैठक कर प्रत्याशी के लिए प्रचार करने एवं क्षेत्र की हर एक जनता के पास पहुंचकर प्रत्याशी को जीतने के लिए मेहनत करना होगा। श्री राठौर जी का गृह ग्राम शक्ति विधानसभा के अंतर्गत आता है और शक्ति विधानसभा एक राठौर बाहुल्य इलाका भी है, 2013 के चुनाव में भी राठौर जी के द्वारा शक्ति विधानसभा के प्रत्याशी श्री खिलावन साहू जी के साथ कार्य किए गया हैं जिससे उनका लाभ वहां के प्रत्याशी श्री खिलावन साहू जी को को जरूर मिलेगा।
सुभाष राठौर जी ने इस दायित्व के लिए प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुभाष राठौर बनाए गए भाजयुमो सक्ति विधानसभा के चुनाव प्रभारी
