छत्तीसगढ़/कोरबा :- शहर और आसपास की सड़कों पर खुले में राखड़ और कोयला ढोने वाले भारी वाहनों से उड़ते धूल-कण और प्रदूषण ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया था। फटे या अधूरे तिरपाल के कारण न केवल प्रदूषण फैल रहा था, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। अब इस पर लगाम कसने प्रशासन हरकत में आ गया है।
परिवहन आयुक्त कार्यालय के निर्देश पर 1 अगस्त 2025 से कोरबा आर.टी.ओ उड़नदस्ते ने विशेष अभियान चलाया। प्रभारी अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चले इस अभियान में अब तक 140 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹1,85,500 का जुर्माना वसूला गया।
कार्रवाई में बिना तिरपाल ढके, अधूरे या फटे तिरपाल वाले, बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट के चलने वाले तथा खुले में अवैध डंप करने वाले फ्लाईएश वाहनों को निशाने पर लिया गया। मौके पर चालकों को 200 GSM के मानक तिरपाल से ढककर परिवहन, ओवरलोडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
अभियान के दौरान सड़क किनारे, नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहन और नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि प्रदूषण और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।