छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में रेत की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है वर्षा ऋतु नजदीक होने के कारण रेत तस्कर दिन रात नदियों से अवैध बिना रॉयल्टी के रेत निकाल कर शहर के विभिन्न जगहों में डंप कर रहे हैं
रेत तस्करी का ताजा मामला फिर प्रकाश में आया है जहां रेत तस्कर रात को नदियों से अवैध तरीके से रेत निकाल कर शहर के बीचोबीच बुधवारी बाईपास मार्ग में बने कोरबा नगर पालिक निगम के सामुदायिक मंच वार्ड क्रमांक 25 में डंप कर रहे हैं, अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर चालक से जब इस विषय में पूछा गया तो उसने बताया कि गेवरा घाट और राताखार से रेत को तस्करी कर लाया जा रहा है जो बिना रॉयल्टी के है किसी शोएब खान नामक व्यक्ति के द्वारा इस रेत की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है,
पूर्व में भी रेत की तस्करी का मामला सामने आ चुका है जहां बरमपुर से रेत निकाल कर दुरपा बस्ती में डंप किया जा रहा था जिस पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 90 ट्रैक्टर रेत को जप्त किया था, अब देखना है मामला सामने आने के बाद इस मामले पर कारवाही होती है या नहीं क्योंकि रेत तस्कर जिस प्रकार दिन और रात शहर के बीचो-बीच से होकर रेत से भरे मिनी ट्रक और ट्रैक्टर निकल रहे हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है इससे यह समझा जा रहा है कि बिना प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण के इतने बड़े अवैध रेत के तस्करी का कारोबार फल फूल नहीं सकता है और शासन के खजाने को चूना लगाया जा रहा है, इस तरह अवैध रेत तस्करी के कारण जहां रेत के अवैध तस्करों की तिजोरियों भर रही हैं वही शासन के खजाने में सेंधमारी करते हुए खजाने को खाली किया जा रहा है, इस तरह अवैध रेत तस्करी के कारण शासन के खजाने को काफी नुकसान पहुंच रहा है शासन के खजाने मे लीगल तरीके से जाने वाला यह रेत का पैसा अब अन लीगल तरीके से रेत तस्करों की जेबों में जा रहा है ।