छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल डिपो के पास खड़े इंडियन आयल के टैंकरों से दिनदहाड़े डीजल चोरों द्वारा चोरी की जा रही है कई टैंकर चालकों की मिलीभगत से कंपनी के टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी भारी मात्रा में हो रही है जिससे कंपनी का नुकसान हो रहा है सूत्रों की माने तो कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से पेट्रोल और डीजल टैंकरों में मापदंड से अधिक पेट्रोल और डीजल टैंकर चालकों को दिया जा रहा है जिसके कारण टैंकर चालक बड़े आसानी से 100 से 200 लीटर डीजल पेट्रोल बड़े आसानी से बेच देते हैं जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है सूत्रों का यह भी दावा है कि कई बार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मिलीभगत कर टैंकर चालक ऐसे गैर कानूनी कार्य को अंजाम दे रहे हैं,
गोपालपुर इंडियन ऑयल डिपो के पास चोरी का डीजल और पेट्रोल खरीदने वालों का एक दल अक्सर बैठे दिखाई देता है जो दिन के उजाले में टैंकरों से डीजल पेट्रोल निकालते हुए देखा जा सकता है इस काले कारोबार में जहां इंडियन ऑयल कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है वही कहीं ना कहीं पेट्रोल पंप मालिकों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है और टैंकर चालक व चोरी का डीजल पेट्रोल बेचने वाले मालामाल हो रहे हैं अगर कंपनी के अधिकारी इस प्रकार के अवैध काले कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पाते तो आने वाले समय में कंपनी को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है वही पेट्रोल पंप मालिकों के लिए भी घाटे की घंटी बज रही है जिस पर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है ।