छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के आयोजकतत्व में नव वर्ष मिलन एवं अभिनंदन समारोह मा. शा. अंधरी कछार कोरबा प्रांगण मे आयोजित की गई थी, समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी एवं अध्यक्षता छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक माननीय कमल वर्मा रहे। माननीय अतिथियों का स्वागत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा बैंड बाजा के साथ स्वागत बंदन माध्यमिक शाला अंधरी कछार के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति तथा शिक्षक सत्यनारायण मनहर एवं साथियों द्वारा लोक संगीत के माध्यम से की गई। कैबिनेट मंत्री माननीय लखनलाल देवांगन जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारी अधिकारी शासन के जन हितैसी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रमुख कड़ी होते हैँ इनकी विधिक मांगों पर शासन गंभीरता से काम करेगी, उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों तक ब्यस्तता है किन्तु आगे कर्मचारी अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं का समाधान हेतु पहल की जाएगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक के. आर डहरिया द्वारा अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले के कर्मचारी अधिकारी हितों से संबंधित मांग रखा साथ ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैठकों एवं कार्यलयीन उपयोग हेतु अंधरी कछार प्रांगण में जिर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय भवन को कार्यलयीन उपयोग हेतु मांग की गई जिस पर माननीय मंत्री द्वारा तत्काल सहमति प्रकट करते हुए भवन की जिर्णोद्धार एवं बैठकें हेतु आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध कराने पहल करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं समारोह के अध्यक्षता कर रहे माननीय कमल वर्मा जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश मे नई सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत 108 संगठनों का एक प्रतिनिधि संगठन है प्रतिनिधि संगठन होने के नाते प्रदेश भर के कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं एवं उनकी मांगों को सरकार के समक्ष समय-समय पर रखती है एवं सरकार से अपेक्षा करती है कि उन मांगों की समाधान पर सरकार गंभीरता से काम करेगी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन एवं अभिनंदन समारोह में विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर प्रफुल्ल तिवारी (जिला उपाध्यक्ष) भाजपा, नरेंद्र देवांगन (महामंत्री) भाजयुमो जिला कोरबा, अजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण श्रीवास वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा, बीपी शर्मा (प्रांतीय सलाहकार), पंकज पांडे (कार्यालय मंत्री) सत्येंद्र देवांगन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ, रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष छ ग प्रदेश लिपिक संघ, सुनील यादव प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर से उपस्थित रहे।
नव वर्ष मिलन एवं अभिनंदन समारोह में प्रमुख योगदान देने वाले के. आर. डहरिया जिला संयोजक, नकुल सिंह राजवाड़े, जगदीश खरे कार्य.संयोजक, तरुण सिंह राठौर, एस एन शिव महासचिव,ओमप्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता, रामनरेश दुबे, सेवानिवृत प्राचार्य एस के पाठक. प्यारेलाल चौधरी, आर के पांडेय, शंकर दयाल साव,टी आर कुर्रे, हरीश राठौर,गुलाब दास महंत, प्रवीण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार यादव, डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता, अनीता राठौर,फिरोजा बानो, नीलम मिश्रा, पंचम दास, महेंद्र मिश्रा, राम कपूर कुर्रे, केडी पात्रे, सर्वेश सोनी, आर डी केसकर,जे आर माहेश्वरी, पी पी एस राठौर, आर एन सिंह, नरेन्द्र श्रीवास, विनोद सांडेय, परमेश्वर बंजारे, प्रदीप कश्यप, डी एस साहू, शिव प्रसाद कौशिक, एफ आर टंडन, बी आर बाघमारे,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संबद्ध संगठनों के जिला अध्यक्ष गण, विभिन्न विभाग के सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे, अतिथियों का आभार तरुण सिंह राठौर महासचिव एवं कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता द्वारा की गई।
शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे अहम कड़ी होते हैँ कर्मचारी अधिकारी
