HomeBreaking Newsकोरबा में तेज रफ्तार का कहर-कुछ ही घंटों में दो भीषण सड़क...

कोरबा में तेज रफ्तार का कहर-कुछ ही घंटों में दो भीषण सड़क हादसे, मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। कुछ ही घंटों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो भीषण सड़क हादसों ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। इन दर्दनाक घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसों के बाद आक्रोशित लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।     

- Advertisement -
दर्री थाना क्षेत्र : राखड़ ट्रेलर की टक्कर से मां-बेटी की मौत

दर्री थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात राखड़ ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक स्कूटी सवार मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों दर्री बाजार सब्जी खरीदने गई थीं। हादसा इतना भयावह था कि मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कोहड़िया चारपार की निवासी बताई जा रही हैं।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

पाली थाना क्षेत्र : एनएच-130 पर ट्रेलर ने ग्रामीण को कुचला

दूसरी घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया। इस हादसे में ग्राम करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक यात्री बसों एवं वाहनों में फंसे लोग परेशान होते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन एवं तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और वाहन मालिक से मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिले में भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, भारी वाहनों की सख्त निगरानी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Must Read