HomeBreaking Newsविशेष टीकाकरण अभियान 13 मार्च तक

विशेष टीकाकरण अभियान 13 मार्च तक

शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके

छत्तीसगढ़/कोरबा :- शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में 01 से 13 मार्च 2023 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण केंद्रों मे 0 से 16 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र में ले जा कर टीके लगवाये तथा आस पास के टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें, जिससे बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

Must Read