छत्तीसगढ़/रायपुर :- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने आज शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर नारायण की पूजा अर्चना की और राज्य के लोगों की सुख समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राम सुंदर दास, महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर, नगरपालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सर्वश्री दिनेश शर्मा, रवि पांडेय, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, रामविलास राठौर, निर्मल दास वैष्णव उपस्थित थे।