HomeBreaking Newsजीवों पर दया करना कोई इनसे सीखे… सूखे कुएं में गिरे...

जीवों पर दया करना कोई इनसे सीखे… सूखे कुएं में गिरे कुत्ते का RCRS टीम ने किया बहादुरी भरा रेस्क्यू

छत्तीसगढ़/कोरबा-पाली :-  कहते हैं कि इंसानियत सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि हर जीव-जंतु के प्रति होनी चाहिए। इसी का अद्भुत उदाहरण पेश किया Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) की टीम ने, जब पाली गाँव में एक कुत्ता सूखे कुएं में गिरकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था।

भूखा और डरा-सहमा कुत्ता

गांववालों ने जब कुएं से कुत्ते की चीख जैसी भौंकने की आवाज़ सुनी तो घबराए बिना तुरंत RCRS टीम को बुलाया। कुएं की गहराई में फंसा कुत्ता बेहद डरा हुआ और भूख से कमजोर हो चुका था। लगातार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल हो रहा था।

- Advertisement -

अध्यक्ष अविनाश और अजय ने दिखाई हिम्मत

रेस्क्यू आसान नहीं था। कुआं गहरा और तंग था। लेकिन RCRS टीम के अध्यक्ष अविनाश और सदस्य अजय ने जान की परवाह न करते हुए सीढ़ी जोड़कर कुएं में उतरने का साहस दिखाया। दोनों ने मिलकर कुत्ते को धीरे-धीरे ऊपर लाया। यह रोमांचक पल गाँव वालों की सांसें थमा देने वाला था। आखिरकार जब कुत्ता सुरक्षित बाहर आया, तो सबकी आँखें खुशी से भर आईं।

मासूम आँखों से मिला “धन्यवाद”

बचाए जाने के बाद कुत्ता टीम के आसपास घूमता रहा, मानो अपनी मासूम नज़रों से यही कह रहा हो –
“मेरी जान बचाने के लिए धन्यवाद।”
यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी भावुक हो उठे। तालियों और आशीर्वाद के साथ सबने RCRS टीम की सराहना की।

पूरी टीम रही शामिल

इस बहादुरी भरे मिशन में अध्यक्ष अविनाश, अजय, तिलक, सुट्टू, कोमल और अतुल की अहम भूमिका रही। सभी ने मिलकर साबित किया कि इंसानियत तभी पूरी होती है जब हम दूसरों के जीवन की भी कद्र करें, चाहे वे इंसान हों या बेजुबान जानवर।

RCRS की अपील

RCRS टीम लगातार लोगों से अपील करती है –
“अगर आपके आसपास किसी भी तरह का जानवर या रेप्टाइल संकट में हो, तो घबराएँ नहीं। तुरंत हमें कॉल करें। हम हर संभव मदद करेंगे।”

📞 RCRS हेल्पलाइन नंबर
9827917848 | 9009996789 | 7987957958

RCRS – SAVE ANIMALS, SAVE NATURE

Must Read