HomeBreaking Newsकोरबा जिला की बिटिया स्नेहा बंजारे ने दुबई में फहराया परचम

कोरबा जिला की बिटिया स्नेहा बंजारे ने दुबई में फहराया परचम

छत्तीसगढ़/कोरबा :- अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ साथ पुरे भारत का नाम रोशन किया है, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिटिया को बधाई दी साथ ही कोरबा आगमन पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की टीम ने पुरे शहर में रैल्ली निकलकर भव्य स्वागत किया,साथ बिटिया को पुरे कोरबा के लोग जगह जगह बधाई दिए,बधाई का सिलसिला कोरबा रेलवे स्टेशन से निकल के सीतामणी पुराना बस स्टेण्ड tp नगर,आईटीआई चौंक , तथा जिला न्यायालय के पास अधिवक्ताओं ने भी स्वागत किया ।

- Advertisement -

Must Read