छत्तीसगढ़/कोरबा :- वैसे तो कोरबा जिले के विभिन्न इलाकों में रेत की अवैध तस्करी पर समय रहते लगाम नहीं लगाई जा पाई है अब जब 15 जून के बाद विभिन्न संचालित रेत खदानों को बंद कर दिया गया है बावजूद इसके रेत तस्कर रेत की तस्करी बेखौफ विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं जहां एक ओर बरबसपुर क्षेत्र में खनिज विभाग ने कुछ दिन पूर्व दबिश देते हुए 90 ट्रैक्टर रेत के अवैध भंडारण को जप्त किया था लेकिन वहां पुनः दूसरे दिन से ही भारी मात्रा में रेत की तस्करी का खेल जारी है,
अब ताजा मामला वनांचल क्षेत्र के ग्राम चुहिया का आया है जहां घने जंगल के बीच स्थित चुहिया नाला स्टॉप डैम नदी (खर्रा डैम) से भारी मात्रा में दर्जनों ट्रैक्टरों के द्वारा रेत की तस्करी की जा रही है जो कई महीनों से लगातार दिन-रात की जा रही है,
ग्रामीणों ने बताया कि इरफान व चेतन शर्मा सहित कुछ बालको क्षेत्र के लोगों द्वारा भारी मात्रा में रेत की तस्करी की जा रही है यह रेत की तस्करी बीते कई महीनों से दिन रात चल रही थी लेकिन अभी 2 दिन पूर्व से इनके द्वारा रात को इस नदी से रेत की तस्करी की जा रही है ऐसा नहीं कि संबंधित विभागों को जानकारी नहीं है जानकारी होने के बावजूद भी इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है रेत तस्करों ने लगभग 3 किलोमीटर जंगल के अंदर पेड़ों को काटकर रेत तस्करी के लिए रास्ता बनाया हुआ है जहां साधारण व्यक्ति का इस घने जंगल में जंगली जानवरों के डर से जाना असंभव है इसी का फायदा उठाते हुए यह रेत तस्कर बेखौफ इन जंगली रास्तों से होकर रेत की तस्करी खुलेआम कर रहे हैं चुहिया के सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा इन रेत तस्करों को रोकने पर इनके द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जाता है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है सरपंच ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा यहां रेत घाट स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन इन्हीं रेत तस्करों ने अपनी अवैध दुकानदारी चलाने के लिए आपत्ति लगा दी थी । वही खनिज विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि बिना रॉयल्टी के रेत व गौण खनिज का उपयोग ना किया जाए नहीं तो पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन खनिज विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों में चेकिंग के अभाव में अनेक संस्थानों में अवैध रेत पहुंच रही है और उससे निर्माण हो रहे हैं,
खनिज विभाग ने अपने आदेश में एसईसीएल की सभी खदानों, बालको व बालको से संबंधित RMC सभी संयंत्र, सीएसईबी व एनटीपीसी सहित समस्त रोड ठेकेदार रेलवे ठेकेदार सभी को खान एवं खनिज नियमों का पालन करने गौण खनिज वैध स्रोत से ही क्रय करने संयंत्रों के प्रवेश द्वार में वाहनों के आने-जाने आवक जावक पंजी रजिस्टर परिवहन पर पत्र का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित किया जाए लेकिन खनिज विभाग के इस आदेश को कई ठेकेदार व RMC संयंत्र अनदेखी कर रहे हैं, जिसकी खनिज विभाग द्वारा जांच करने की आवश्यकता है ।