छत्तीसगढ़/कोरबा :- कटघोरा में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आना था लेकिन लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण वह नहीं आ सकी, इससे पहले मंच पर नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लांबा कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर इशारों इशारों में निशान चाहते हुए कहा अगर बीजेपी की सरकार बनी तो अलीबाबा भी अपने 40 साथियों के साथ जेल जाएगा, वहीं उन्होंने प्रदेश के आबकारी मंत्री पर निशाना चाहते हुए कहा कि प्रदेश के आबकारी मंत्री आदिवासियों के बीच बीड़ी से बीड़ी जलाते हैं और कहते हैं कि आदिवासी शराब नहीं पिएगा तो क्या करेगा, जबकि बीजेपी प्रदेश सरकार के शराबबंदी के मामले को लेकर हमेशा हमलावर रही है जबकि बीजेपी को शराब से इतना ही एलर्जी है तो उन्होंने अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी की घोषणा क्यों नहीं की ।
बता दे की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित था और उनका आगमन शाम 3:30 बजे होना था लेकिन शाम 5 बजाने के बाद सूचना आ रही है कि स्मृति ईरानी के हेलीकॉप्टर मे टेक्निकल फाल्ट होने के कारण कटघोरा में उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया है बताया जा रहा है इसके बाद कोरबा में आयोजित रोड शो समेत अनेक कार्यक्रम रद्द हो गए हैं इस दौरान जनता उनके आने की टकटकी लगाए बैठी रही, और मायूस होकर उल्टे पांव लौटी ।