HomeBreaking Newsअरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की 24वीं साधारण सभा में कई अहम प्रशासनिक...

अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की 24वीं साधारण सभा में कई अहम प्रशासनिक फैसले

सीटी बस संचालन, ई-बस रूट, स्वास्थ्य सेवाओं और साइंस सेंटर विकास को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कोरबा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की 24वीं साधारण सभा की बैठक कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में शहरी परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कई नीतिगत एवं प्रशासनिक निर्णय लिए गए।

- Advertisement -

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर को सीबीएसई मान्यता की आवश्यकताओं एवं शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं रजगामार रोड पर जिला जेल के सामने स्थित कन्वेंशनल सेंटर को किराए पर न देकर उसे साइंस सेंटर के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

सोसायटी के वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही राज्य शहरी विकास अभिकरण, रायपुर के निर्देशानुसार जिले में संचालित 48 सिटी बसों के मेकैनिकल परीक्षण एवं वैल्युएशन हेतु संयुक्त समिति के गठन को मंजूरी दी गई। समिति में जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (ई एंड एम) तथा कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम कोरबा शामिल होंगे। समिति की रिपोर्ट के आधार पर बसों के संचालन अथवा राइट-ऑफ संबंधी आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रथम चरण की मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए नई निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने तक राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर द्वारा प्रदत्त समय-वृद्धि को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 40 ई-बसों के रूट निर्धारण हेतु गठित समिति एवं तैयार रूट चार्ट को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।

इसी योजना के अंतर्गत दवाइयों की आपूर्ति के लिए निर्णय लिया गया कि कोरबा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा प्रेषित मांग पत्र के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा निविदा के माध्यम से प्राप्त न्यूनतम दर पर आवश्यक दवाइयों की खरीदी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सोसायटी से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी, खनिज अधिकारी प्रमोद नायक सहित सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Must Read