HomeBreaking Newsआकाशीय बिजली के चपेट से सात लोगो की गयी जान, ह्रदयविदारक घटना क्षेत्र...

आकाशीय बिजली के चपेट से सात लोगो की गयी जान, ह्रदयविदारक घटना क्षेत्र छाया मातम

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए। सभी पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 11 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

- Advertisement -

मृतकों के नाम
मुकेश पिता राजन उम्र 20 साल,टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 साल,संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 साल,थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 साल,पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल,देव पिता गोपाल दास उम्र 22 साल,विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

जिला अस्पताल पहुंचे गांव वाले
7 लोगों की मौत के अलावा चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू समेत 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं।

मृतक के परिवार को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किया जायेगा साथ ही साथ घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया गया।
दीपक सोनी
कलेक्टर
जिला बलौदाबाजार भाटापारा

Must Read