HomeBreaking Newsकोरबा में सनसनीखेज वारदात: BJP नेता व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की...

कोरबा में सनसनीखेज वारदात: BJP नेता व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की धारदार हथियारों से हत्या, इलाके में तनाव

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज आपराधिक घटना सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी।   

- Advertisement -

प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की कार से पहुंचे करीब तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए।

हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई। क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए हैं।

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल और कटघोरा के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी और पूछताछ की जा रही है।

Must Read