कलेक्टर जनदर्शन में 5 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की हुई थी शिकायत जिसमें प्रशासन ने सही पाया और कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन की टीम कब्जे को तोड़ने पहुंची तो कब्जा धारी का पक्ष लेते हुए ननकी राम ने कलेक्टर को अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कलेक्टर यहां आ जाए तो जूता से मारूंगा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- भाजपा नेताओं के लगातार बोल बिगड़ रहे हैं कुछ दिन पूर्व बीजापुर कलेक्टर पर एक भाजपा नेता ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर को हटवाने की धमकी दी थी अब पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर का विवादित बयान सामने आया है। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने ही कलेक्टर को जूते से मारने की बात कह दी। दरअसल पूरा मामला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर था। भाजपा नेता के अतिक्रमण को तोड़ने पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों को पहले तो ननकीराम कंवर ने जमकर खरी-खोटी सुनायी। इसके बाद भी जब मन नही भरा तो उन्होने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कलेक्टर को ही जूते से मारने की बात कह दी। ननकीराम कंवर का ये वीडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद सारे अवैधानिक कार्यो पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सरकारी जमीनों पर कब्जा को लेकर सरकार ने स्पष्ट रूप से ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दे रखा है। जिसके बाद कोरबा जिले में भी कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी के शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया गया। बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि पर उक्त अतिक्रमण भाजपा नेता नूतन राजवाडे़ ने कर रखी थी। जनदर्शन में ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बरपाली तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में उक्त भूमि अतिक्रमण की भूमि शासकीय मद की होेने पर राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई करने कनकी पहुंची थी। राजस्व विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई कर रहे थे, तभी भाजपा नेता नूतन राजवाड़े के पक्ष में ननकीराम कंवर मौके पर पहुंच गये। उन्होने राजस्व विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए जिला प्रशासन पर ही नाराजगी जाहिर करने लगे। वीडियो में ननकीराम कंवर कह रहे हैं कि” बीजेपी की सरकार है और कलेक्टर की पोस्टिंग हो गया है। लेकिन मुझको कहते हैं ये बताईये आदमी लेकर क्यों आते हो अफिस में, ये बताईये आपकी समस्या है और मैं कलेक्टर को बतलाने जाउंगा आपको लेकर के..तो मेरे को बोल सकता है क्या ? नई-नई ये बात तो आप समझेंगे न कि ननकीराम जा सकता है न ? मैं उसके बाद बोल दिया मैं कहे तुम्हारे आफिस में आउंगा नही, और आज आये न अगर जूता नही मारूंगा उसको…..आ जाये मना करने के लिए…..चलिए !” ननकीराम कंवर के इस अमर्यादित बोल का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सरकारी जमीन पर बीजेपी नेता के अतिक्रमण पर हो रहे कार्रवाई के विरोध में में उतरे ननकीराम कंवर के विवादित बोल ने विपक्ष को बैठे-बैठाये मुद्दा दे दिया है। ऐसे में राजस्व विभाग की कार्रवाई और कलेक्टर को लेकर ननकीराम कंवर के दिये बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमानी तय मानी जा रही है।