HomeBreaking Newsदेखिए छोटी सी चिंगारी ने आग के शोलों में तब्दील होकर कैसे...

देखिए छोटी सी चिंगारी ने आग के शोलों में तब्दील होकर कैसे मचाई तबाही, और छीन ली तीन जिंदगी, 11 घायल दर्जनों लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

कोरबा टीपी नगर स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में लगी आग 6 घंटे बाद पाया गया काबू, भीषण गर्मी में आग की लपटों से दहल उठा कोरबा

इस दुखद घटना में क्षेत्र के सांसद एवं राजस्व मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

- Advertisement -

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में हुई भयावह आगजनी की घटना में दम घुटने से 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं 11 मरीज अभी घायल है तो दर्जनों लोगों ने जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई है आपको बता दें कि कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित नगर निगम के कमर्शियल कंपलेक्स में आज दोपहर 1:30 बजे शार्ट सर्किट से एक चिंगारी उठी जो आग की लपटों में बदल गई और कमर्शियल कंपलेक्स द बर्निंग कंपलेक्स के रूप में धधक उठा ,

 

बताया जा रहा है कि शोरूम के मालिक एवं कर्मचारियों ने आग जो की चिंगारी के रूप में थी उसे बुझाने में लापरवाही बरती थी वहीं फायर सेफ्टी की व्यवस्था भी कमर्शियल कंपलेक्स में नहीं थी नगर निगम कोरबा के अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जो इस तरह के कांप्लेक्शन में आगजनी से बचाव की व्यवस्थाओं को नजरअंदाज करते रहे हैं जिसका नतीजा है कि आज छोटी सी चिंगारी इतना भयावह रूप ले ली और जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई साथ ही करोड़ों का नुकसान भी हुआ है,       
भयावह आग की इस घटना से दिनभर शहर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिला कोरबा के कलेक्टर संजीव झा एवं एसपी उदय किरण अपने अमले के साथ मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में मौजूद रहे और दिशा निर्देश देते रहे, घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा था दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं, जिनसे लगातार आग को बुझाने का प्रयास किया जाता रहा आग को बुझाने लगभग 6 घंटे का समय लगा वहीं स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर भी गुस्सा उतारा और आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही है कि जगह जगह पर तार खुले हुए हैं जिसके चलते आए दिन शार्ट सर्किट की घटनाएं सामने होती रही है पहले भी इस कांप्लेक्स में आगजनी की घटना हो चुकी है हालांकि व्यापारियों की सजगता से आग पर काबू पा लिया गया था और इसे लेकर विद्युत विभाग में शिकायत भी दर्ज की गई थी लेकिन विद्युत विभाग के कान में जूं भी नही रेगीं और आज फिर एक घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है,       
माना जा रहा है कि कोरबा के इतिहास में यह पहली भयावह आगजनी की घटना है, जिले के इस दुखद घटना में क्षेत्र के सांसद एवं राजस्व मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।     

वहीं मृतको की पहचान में रश्मि सिंह निवासी चिरमिरी, करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न धीरे और देंवेद्र कुम्हार निवासी पामगढ़ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने वाली दुकानों में बैंक और एलआईसी का ऑफिस सहित स्टेशनरी दुकान मोबाइल दुकान इलेक्ट्रॉनिक दुकान आदि शामिल है. इस आग की घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गई है ।         

Must Read