छत्तीसगढ़/कोरबा करतला :- करतला जनपद के प्राभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एच खोटेल को हटाने करतला सरपंच संघ हटाने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। सरपंच संघ के ज्ञापन में यह कहा है कि पूर्व में कटघोरा जनपद पंचायत में पदस्थ थे वहां वहां जनप्रतिनिधियों के बीच कार्य शैली और प्रशासनिक कार्यशैली में बहुत ही विवादित व्यक्ति रहे।वहां से सड़क पर लड़कर हटाया गया अब प्रशासन ने उन्हें करतला जनपद का प्रभार दिया है ऐसे में सरपंच ऐसे सीईओ से आहत है।सरपंच संघ की मांग है अगर उन्हें हटाया नही गया तो 27 मई को मजबूरन सड़क पर आंदोलन मे उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगा। शिकायत पत्र में अंत में लिखा गया है कि हमारा यही मांग खोटेल हटाओ करतला बचाओ, इससे आप मामले की गंभीरता को समझ सकते हैं वैसे भी सीईओ खोटेल जब तक कटघोरा में रहे विवादों से घिरे रहे अंत में जनप्रतिनिधियों के भारी विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद वहां से हटाए गए इसके बाद अब करतला में प्रभारी सीईओ की जिम्मेदारी मिलने के पहले ही दिन पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने विरोध जताया था लेकिन अब सरपंच संघ ने सीईओ को हटाने 26 मई का अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है, सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर प्रशासन विवादित सीईओ पर इतनी दरियादिली क्यों दिखा रहा है बार-बार शिकायतों के बाद भी उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी जा रही है, और शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए पद पर बने रहने दिया जा रहा है जबकि कई ऐसे संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ जनपद पंचायत का कार्यभार संभालने के लिए सक्षम है । फिलहाल विवादित सीईओ खोटेल को हटाने सरपंच संघ के लेटर पैड में करतला के सभी सरपंचों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा है ।