HomeBreaking Newsकोरबा में ‘संकल्प-HEW’ की शुरुआत, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और बालविवाह के...

कोरबा में ‘संकल्प-HEW’ की शुरुआत, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और बालविवाह के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग का बड़ा अभियान

छत्तीसगढ़/कोरबा :- महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरबा ने समाज को जागरूक बनाने की दिशा में एक और पहल की है। विभाग की ओर से 10 दिवसीय विशेष अभियान संकल्प-HEW’ की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, बालविवाह, मानव तस्करी और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाना है।             

- Advertisement -

कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी श्रीमती रजनी मारिया ने भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि – “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।”

इसी कड़ी में HARD संस्था के प्रतिनिधि राहुल साहू ने बालविवाह मुक्त भारत अभियान, मानव तस्करी और बाल श्रम की रोकथाम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

वहीं विभागीय पर्यवेक्षकों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए पाँच प्रकार के पौष्टिक भोजन की जानकारी दी और महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने बालविवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली।

जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश ने कहा कि – “इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ समाज में समानता और सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं।”

Must Read