HomeBreaking Newsसाहब पटवारी उच्च अधिकारियों के देने फौती नामांतरण, जमीन बंटवारा और पट्टा...

साहब पटवारी उच्च अधिकारियों के देने फौती नामांतरण, जमीन बंटवारा और पट्टा बनाने के नाम पर मांगता है पैसे, सरपंच सहित ग्रामीणों ने पटवारी को अन्य जगह स्थानांतरण की मांग करते हुए कलेक्टर से की शिकायत

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कांजीपानी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से पटवारी के खिलाफ शिकायत की है शिकायत में पटवारी द्वारा उच्च अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है कहते हुए फौती नामांतरण, जमीन बंटवारा और पट्टा बनाने के नाम पर पैसे मांगता है सरपंच सहित ग्रामीणों ने पटवारी को अन्य जगह स्थानांतरण की मांग की है,

- Advertisement -

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सोपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत कांजीपानी थाना व तह० पाली जिला कोरबा (छ०ग०) में स्थित है जिसका पटवारी  नवरतन सिंह के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य को पूरा नहीं किया जाता है ग्राम पंचायत कांजीपानी में पटवारी के कार्य प्रणाली से ग्राम के किसान बहुत ही परेशान है पटवारी किसी भी कार्य को सही ढंग से पूरा नहीं करता है किसी भी कार्य को आधा अधूरा करके छोड़ देता है उक्त पटवारी के द्वारा पैसा की मांग किया जाता है। फौती नामांतरण, जमीन बंटवारा इत्यादि सभी कार्यों में पटवारी हमसे पैसा का मांग किया जाता है जिससे हम सभी ग्रामवासियों का काम करने के लिए 50,000/-रु. से 1,00,000/-रू. तक की पैसा का मांग करता है तभी आप लोग का काम हो पायेगा बोलते हैं, 4 माह पूर्व जमा किया गया वन भूमि का पट्टा फार्म आज पर्यन्त तक पटवारी श्री नवरतन सिंह के द्वारा संबंधित कार्यालय/विभाग में जमा नहीं किया गया है, ग्राम पंचायत कांजीपानी के लोग पटवारी से बहुत ही परेशान हो गये, जिससे ग्राम पंचायत कांजीपानी से पटवारी श्री नवरतन सिंह को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाये एवं अन्य पटवारी को ग्राम पंचायत कांजीपानी प.ह.न. 23 में स्थानांतरित करवाया जाये। ग्राम पचांयत पटवारी के विरूद्ध शिकायत करने की बात कहते है तो पटवारी द्वारा कहा जाता है कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, जिससे शिकायत करना है कर दो मैं नहीं डरता हूँ। अतः ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से विनम्र निवेदन करते हुए ग्राम पंचायत कांजीपानी के पटवारी को दूसरे जगह स्थानातंरित करने का आग्रह किया है और उसके जगह  अन्य पटवारी को ग्राम पंचायत कांजीपानी प.ह.न. 23 में स्थानांतरित करने निवेदन किए हैं ।

Must Read