HomeBreaking Newsचेक में दस्तखत करवाकर निकाले 3 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

चेक में दस्तखत करवाकर निकाले 3 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीराम राठिया पिता स्व. रामचरण राठिया उम्र 54 वर्ष निवासी पतरापाली चौकी रजगामार थाना बालको का लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. पुराना बस स्टैण्ड कोरबा में खाता क्रमांक 106006058601 संचालित है, आरोपी महेन्द्र चन्द्रा मेरे निवास स्थान पर जाकर एक्सिस बैंक कोरबा से केसीसी लोन देने की बात कही गई तथा लोन के प्राप्त करने संबंधी मेरे सभी दस्तावेज उसके द्वारा जमा करवाया गया था। बैंक से मेरा लोन पास हो गया, जिसे मेरे नाम से संचालित उक्त सहकारी बैंक के मेरे खाता में राशि जमा हो गया । उक्त एजेन्ट के द्वारा मुझसे सहकारी बैंक का चेक एक्सिस बैंक के मैनेजर द्वारा मंगाया जा रहा है, जिससे आपका राशि जमा होगा, कहते हुये मुझसे चेक क. 427413 पर दस्तखत करवाकर ले गया। दिनांक 27.12.2021 को अपने सहकारी बैंक के खाते से रकम निकालने गया तब पता चला कि मेरे उक्त बचत खाता 3 लाख रू. राशि का आहरण कर लिया गया है । रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में आरोपी को
गिरफ्तार कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।

Must Read