छत्तीसगढ़/कोरबा :- एसईसीएल दीपका परियोजना के विस्तार के लिए हल्दीबाजार गांव में सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा आज हरदीबाजार तहसील कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु कुल 122 आवेदन/प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 71 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि 51 प्रकरणों को लंबित रखा गया है, जिनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। 
विभिन्न विषयों पर प्राप्त आवेदन इस प्रकार रहे:
ऑनलाइन दस्तावेज़ संबंधी आवेदन – 50, जिनमें से 15 का निराकरण हुआ।
एसडीएम के अन्य पत्रों में सुधार – 14, जिनमें से सभी 14 का निराकरण हुआ।
खरीदी नामांतरण के आवेदन – 37, जिनमें से 21 का निराकरण हुआ।
नाबालिग से वयस्क नामांतरण – 4, जिनमें से 3 का निराकरण हुआ।
सीमांकन संबंधी प्रकरण – 3, सभी लंबित
जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन – 10
रोजगार नामांकन सत्यापन के आवेदन – 4
शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही हालांकि कुछ ग्रामीणों इस शिविर में असंतुष्ट नज़र आये और एस ईसीएल प्रबंधन एवं राजस्व अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर करते नजर आए, इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम पाली रोहित सिंह ने बताया कि शेष लंबित प्रकरणों का निराकरण आगामी शिविरों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।















