HomeBreaking Newsएनएचएम अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु लिखित परीक्षाओं के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड

एनएचएम अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु लिखित परीक्षाओं के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 23 से 30 अगस्त तक स्टाफ नर्स, एएमएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग ऑफिसर, जुनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, संगवारी डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्राम एसोसिएट, एएमओ, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, लैब सुपरवाइजर, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, ऑप्थेलमिक सहायक, लैब अटेंडेंट, सिक्युरिटी पर्सनल के विभिन्न पदों पर की जा रही संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केसरी द्वारा परीक्षा का लगातार निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि एनएचएम अंतर्गत आयोजित परीक्षा के परिणाम,ओएमआर शीट सहित वेबसाइट www.korba.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस संबंध में किसी तरह के दावा आपत्ति 5 सितंबर तक दर्ज कराई जा सकती है।

Must Read