HomeBreaking Newsराज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजन हेतु नियोजकों से रिक्तियां उपलब्ध कराने का...

राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजन हेतु नियोजकों से रिक्तियां उपलब्ध कराने का अनुरोध

छत्तीसगढ़/कोरबा :- राज्य स्तरीय ”रोजगार मेला“ का आयोजन जिला रायपुर में माह अगस्त 2025 में प्रस्तावित है। जिला रोजगार अधिकारी कोरबा द्वारा ऐसे नियोजक जो अपनी रिक्तियां रोजगार मेला के माध्यम से पूर्ति करना चाहते हैं, उन्हें रिक्तियों की जानकारी 31 जुलाई तक रोजगार कार्यालय के ई-मेल empexchangekorba@gmail.com पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि रिक्तियों की जानकारी जिला रायपुर में उपलब्ध कराया जा सके और रोजगार मेला में नियोजकों को शामिल किया जा सके।

Must Read