छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। निजी कार्यालय से लेकर शासकीय कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। जिले के रजिस्ट्रार कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। कार्यालय में दो लोग संक्रमित मिले हैं। कार्यालय को सील कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय मेें बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रजिस्ट्रार कार्यालय बंद होने के बाद अब जमीनों से संबंधित कार्य प्रभावित होगा। जमीन की रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गई है।