HomeBreaking Newsकोल इंडिया में 1050 पदों के लिए निकली मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती,...

कोल इंडिया में 1050 पदों के लिए निकली मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, 22 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि, वेतन एक लाख से ज्यादा

Coal India भर्ती 2022: इंजीनियरिंग पासआउट अभियार्थियों के लिए कोल इंडिया में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) के लिए 1050 पदों के भर्ती निकाली गई है। सभी आवेदक Coal India Bharti 2022: 1050 पदों के लिए निकली मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) की भर्ती, 22 जुलाई तक है ।

- Advertisement -

आवेदन की अंतिम तिथि

इंजीनियरिंग पासआउट अभियार्थियों के लिए कोल इंडिया में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) के लिए 1050 पदों के भर्ती निकाली गई है। सभी आवेदक कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट coalIndia.in पर 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 के अनुसार 1025 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। आवेदक के पास GATE 2022 में खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या सिस्टम और ईडीपी में स्कोर होना अनिवार्य है।23 जून 2022 से कोल इंडिया एमटी के आवेदन शुरु हो रहे हैं। आवदेक अपना आवेदन कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं आवदेन का अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है।

कोल इंडिया एमटी रिक्त विवरण व शैक्षणिक योग्यता एवं आयु 

एमटी के लिए 1050 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें माइनिंग के लिए 699, सिविल के लिए 160, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन के लिए 124, सिस्टम एंड EDP में 67 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। माइनिंग इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन और सिस्टम एंड ईडीपी में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य है, कोल इंडिया एमटी 2022 का आवेदन करने के लिए 30 उम्र तक के अभियार्थी आवदेन कर सकते हैं।

कोल इंडिया एमटी वेतनमान और कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें व आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों का ई-2 ग्रेड में वेतनमान दिया जाएगा। इसमें उनका वेतन प्रशिक्षण के दौरान 50,000 प्रति माह होगा, लेकिन मूल वेतनमान 50,000 से 1,60,000 तय की गई है। सबसे पहले कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं। इसके बाद कोल इंडिया सेक्शन में कैरियर विद सीआईएफ के बाद जॉब्स पर जाएं। उसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें फिर अपना विवरण दें और आवेदन पत्र जमा करें। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए आवेदन राशि तय किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/कोल इंडिया लिमिटेड या उनकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी के लिए 180 रुपए आवेदन राशि तय किया गया है।

Must Read