HomeBreaking NewsRCRS टीम का सम्मान, निःस्वार्थ सेवा के लिए JCI ने किया अविनाश...

RCRS टीम का सम्मान, निःस्वार्थ सेवा के लिए JCI ने किया अविनाश यादव और उनकी टीम को सम्मानित

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शहर में लोगों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लगातार सक्रिय रहने वाली Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) टीम को बड़ा सम्मान मिला है। JCI (Junior Chamber International) ने संगठन के अध्यक्ष अविनाश यादव और उनकी पूरी टीम को उनकी निःस्वार्थ सेवा एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।

- Advertisement -

RCRS टीम लंबे समय से कोरबा एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों और वन्यजीवों की जान बचाने का कार्य कर रही है। सांपों समेत अन्य वन्यजीवों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाता है, वहीं जरूरत पड़ने पर लोगों को तत्काल मदद पहुँचाई जाती है। टीम की तत्परता और साहस के कारण अब तक सैकड़ों जानें बचाई जा चुकी हैं।

JCI द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अविनाश यादव और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर JCI प्रतिनिधियों ने कहा कि – “RCRS टीम ने जिस प्रकार से दिन-रात, बिना किसी स्वार्थ के, लोगों और वन्यजीवों दोनों की रक्षा की है, वह समाज के लिए प्रेरणा है। ऐसे युवा समाज को नई दिशा देते हैं।”

सम्मान मिलने पर RCRS अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा – “यह सम्मान हमारी पूरी टीम को समर्पित है। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को समाज देख रहा है और सराह रहा है। हम आगे भी इसी तरह निस्वार्थ भाव से लोगों और वन्यजीवों की मदद करते रहेंगे।”

टीम ने JCI और सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त किया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में सांप या अन्य वन्यजीव दिखने पर उन्हें मारने के बजाय तुरंत RCRS हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

📞 RCRS हेल्पलाइन नंबर:
9827917848, 9009996789, 7987957959

Must Read