HomeBreaking Newsरज्जाक ने कहा फूल सिंह राठिया मेरे मामा, मामा-भांजा मिलकर जीतेंगे चुनाव,...

रज्जाक ने कहा फूल सिंह राठिया मेरे मामा, मामा-भांजा मिलकर जीतेंगे चुनाव, नाम वापसी के बाद रज्जाक खुलकर सामने आए

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्ज़ाक अली ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद देर शाम उन्होंने कैमरे के सामने बयान देते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह राठिया के लिए खुलकर समर्थन किया। रज्जाक अली ने कहा कि फूल सिंह राठिया मेरे मामा हैं, पिछले बार जोगी कांग्रेस से उनको टिकट दिलवाकर चुनाव लड़ाया था और मामा-भांजा ने मिलकर 46 हजार से ज्यादा वोट पाया। इस बार मामा- भांजा मिलकर चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस का विधायक रामपुर विधानसभा को मिलेगा। रज्जाक अली ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा है कि वह रामपुर में फूल सिंह राठिया को जिताने के लिए पूर्ण रूप से कम करें। बता दें कि रज्ज़ाक अली ने 2 नवंबर को सुबह निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के समर्थन में नाम वापसी का ऐलान किया और अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

- Advertisement -

Must Read