HomeBreaking Newsरज्जाक अली हुए राजनीतिक शिकार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने पहले प्रत्याशी...

रज्जाक अली हुए राजनीतिक शिकार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने पहले प्रत्याशी बनाया फिर बी फार्म नहीं दिया, आरोप एक प्रभावशाली नेता अपनी हार से डरकर रुकवाया बी फार्म

रज्जाक ने कहा मेरा बी फार्म रोक दिया तो क्या हुआ निर्दलीय चुनाव लडूंगा और चूहे जैसे घुसकर काटुंगा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से घोषित कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रज्जाक अली को बी फार्म ही जारी नहीं किया गया। रज्जाक ने बताया कि एक प्रभावशाली नेता ने मेरा बी फॉर्म रुकवाया है। जबकि बी फार्म कोरबा में आ चुका था और भी फॉर्म न देने के ऊपर से निर्देश दिया गया था रज्जाक अली के चुनाव लड़ने से हार को देखते हुए ही प्रभावशाली नेता ने मेरा भी फॉर्म रुकवाया है रज्जाक अली ने कहा है कि भले ही मैं जनता कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बन पाया लेकिन निर्दलीय चुनाव पूरे दमखम से लडूंगा। और चूहे जैसे घुसकर काटुंगा, उन्होंने बताया कि रज्जाक अली की पूरे शहर में ही लोकप्रियता बनी हुई है। जैसे ही जनता कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया तभी से प्रभावशाली नेता को हार का डर सताने लगा और उन्होंने षडयंत्र पूर्वक बी फार्म रुकवा दिया, छत्तीसगढ़ में कोरबा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है। जहां से प्रत्याशी घोषित करने के बाद पार्टी द्वारा बी फार्म ही नहीं दिया गया। इसके बाद लोगों द्वारा पार्टी के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं, और रज्जाक अली को राजनीति का शिकार होना बताया जा रहा है, ऐसा क्या हुआ की पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाने के बाद बी फार्म नहीं दिया गया, हालांकि रज्जाक अली ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और कोरबा विधानसभा में अपना दम दिखाएंगे ।

Must Read