छत्तीसगढ़/कोरबा :- हरदी बाज़ार क्षेत्र में एसईसीएल दीपका प्रबंधन व राज्य शासन के संयुक्त प्रयास से भूमि अधिग्रहण संबंधी संपत्ति–परिसंपत्ति सर्वे नापी का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कुछ लोगों के विरोध के बावजूद ग्रामीण किसान स्वेच्छा से बड़े पैमाने पर सर्वे के लिए आगे आ रहे हैं। 
प्रबंधन द्वारा रोजाना लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणों को सर्वे नापी की जानकारी दी जा रही है, जिसके चलते किसानों की भागीदारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मेजरमेंट पावती (Measurement Receipt) भी मौके पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
एसईसीएल दीपका क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा की सीधी निगरानी में सर्वे टीम तेजी से काम कर रही है। ग्राम हरदी बाज़ार और आसपास के क्षेत्रों में अब तक लगभग 200 मकान, परिसंपत्ति और शासकीय भवनों का सर्वे पूरा कर लिया गया है।
इसके साथ ही आगामी बसाहट क्षेत्र जयंती नगर में सड़क, बिजली, नाली व अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य तेज़ी से जारी हैं। महाप्रबंधक श्री मिश्रा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और सर्वे प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के प्रति लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों में अब सर्वे को लेकर सकारात्मक माहौल है और बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन नापी के लिए पहुँच रहे हैं।
















