छत्तीसगढ़/कोरबा :- मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पीड़िता की शिकायत पर फरार चल रहे आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू उर्फ धन्नु (उम्र 43 वर्ष) को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना 2 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे की है, जब आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता द्वारा मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की।
कोरबा एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नीतीश ठाकुर और सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। पुलिस की सर्च टीम ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एम. बी. पटेल और मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के निर्देशन में सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, महिला प्रधान आरक्षक स्मिता बेक और महिला आरक्षक उमा श्याम की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।