HomeBreaking Newsशराब दुकानों के करोड़ों के अहाता के टेंडर की जानकारी रायपुर जनसंपर्क...

शराब दुकानों के करोड़ों के अहाता के टेंडर की जानकारी रायपुर जनसंपर्क विभाग व कोरबा जनसंपर्क विभाग को नहीं मिली, कहीं ना कहीं व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की कोशिश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही कई विभागों में बदलाव देखने को मिल रहा है इसी बीच आबकारी विभाग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है जहां पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चखना और आता दुकानों में प्रतिबंध लगाया हुआ था वही वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया द्वारा चखना व अहाता दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी किया है लेकिन बड़े ताजुब की बात है है कि करोड़ों के टेंडर की जानकारी ना छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग को ना ही कोरबा जिले के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई है इसका तात्पर्य यह है कि कहीं नहीं कहीं इस टेंडर में कोई खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की नीयत से विभाग द्वारा यह टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है जो कदाचित जनहित में नहीं है….

Must Read