HomeBreaking Newsबालको से निजीकरण विनिवेशीकरण की शुरुवात हुई थी तो अब बालको कम्पनी...

बालको से निजीकरण विनिवेशीकरण की शुरुवात हुई थी तो अब बालको कम्पनी से ही पूर्ण राष्ट्रीयकरण का आंदोलन शुरू होगा, वेदांता भगाओ.. बालको बचाओ ……गोपाल ऋषिकर भारती

छत्तीसगढ़/कोरबा :- सामाजिक संगठन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा द्वारा बालको क्षेत्र की बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को भी कोरो ना महा संकट काल में भी 1 लाख दो लाख रुपयों के बिजली बिल विद्युत विभाग द्वारा दिया जाना ,बेरीगरी ,महागाई पहले से भी अधिक बढ़ाना इससे आम जनता का जीना दूभर हो चुका है।दिनांक 11 जनवरी 2022 को परसा भाटा में इंदु भारती के निवास पर एक संविधान सत्संग का आयोजन किया गया।इस बैठक में दिनांक 19/1/2022 को बालको कम्पनी द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार , पूर्व की तरह बालको कम्पनी द्वारा बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य ,शिक्षा का प्रबंध कम्पनी की ओर से निःशुल्क करने,तथा राष्ट्रीय स्तर पर भारत राष्ट्र,भारतीय संविधान और मानव अधिकारों पर उत्पन्न खतरे से निपटने वेदांता भगाओ बालको बचाओ आंदोलन तथा संविधान सुरक्षा जन अभियान की शुरुवात करने का निर्णय लिया गया। सत्संग बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल ऋषि कर भारती,कुर्मी ग भेल समाज के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा,मोर्चा के जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,जिला उपाध्यक्ष तारा साहू,जिला सचिव खुशबू राठौर,बालको उपाध्यक्ष रूपा महिलांगे,जानकी उपाध्याय,शांति मन्नेवार,सीमा पटेल,ज्योति पांडे,लक्ष्मीन महंत,कविता राठौर,यशोदा पटेल, नेमुन निशा,मालती सहिष,लक्ष्मी साहू,शलेंद्र शर्मा, अक्ती विश्वकर्मा,राकेश भारती,नर्मदा पटेल,हर्ष पांडे, पूनम सारथी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
बैठक में भारत के संविधान के गौरव और जनता को उसमे समानता के दिए अधिकारों पर मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल भारती ने कहा कि बालको कम्पनी द्वारा बार बार की जा रही वादाखिलाफी और स्थानीय लोगों की उपेक्षा से लोग अब त्रस्त होकर ही वेदांता हटाओ बालको बचाओ का राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा किया जाएगा ।दिनांक 19 को कोरो ना प रही प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम्पनी हेड के साथ जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।पूर्व निर्धारित भारतीय संविधान सुरक्षा जन अभियान की भी शुरुवात कुछ जिलों से ज्ञापन देकर देशव्यापी आंदोलन सैकड़ों जन संगठनों और राजनैतिक पार्टियों द्वारा मिलकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में होगा।
.

Must Read