HomeBreaking Newsअदाणी फाउंडेशन की प्रोजेक्ट उड़ान के तहत सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों...

अदाणी फाउंडेशन की प्रोजेक्ट उड़ान के तहत सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने देखा केपीएल संयंत्र का संचालन

कोरबा जिले के 250 से अधिक विद्यार्थियों और 155 प्राचार्यों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत बिजली उत्पादन की आधुनिक तकनीक को करीब से जाना, आने वाले महीनों में कुल 7000 विद्यार्थियों का है लक्ष्य

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शासकीय स्कूलों के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्रों एवं छात्राओं को उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से अदाणी समूह ने कोरबा जिले में उड़ान परियोजना की शुरुआत की है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार से शुक्रवार तक कुल 250 विद्यार्थियों ने ग्राम पताड़ी स्थित कोरबा पॉवर लिमिटेड (केपीएल ) में भ्रमण किया। अदाणी फाउंडेशन की इस उड़ान परियोजना में जिले के सभी पाँच ब्लाकों के 170 से अधिक स्कूलों के लगभग 7000 विद्यार्थियों को कोरबा पॉवर लिमिटेड में शैक्षणिक भ्रमण कराने का लक्ष्य है।     

- Advertisement -

दरअसल समूह के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी का कहना है, कि छात्रों और युवाओं को “बड़े सपने देखने” और अपनी क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। जिसे अमल में लाने हेतु अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट उड़ान के तहत् समूह द्वारा क्षेत्र में स्थापित परियोजनाओं में शैक्षिक भ्रमण आयोजित करके भारतीय युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने की अनुपम पहल कर रहा है। जिससे उन्हें बड़े सपने देखने, उद्यमशीलता की भावना विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर व्यावसायिक संचालन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और छात्रों को अपनी क्षमता को समझने में मदद करना है।

कोरबा जिले में उड़ान पहल के पहले चरण की शुरुआत सितंबर माह से की गई। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से कुल 170 स्कूलों के करीब 155 प्राचार्यों व शिक्षकों को अदाणी समूह के बरपाली तहसील में स्थित केपीएल में भ्रमण कराया गया।

जबकि द्वितीय चरण में स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया। जिसमें गत सोमवार से आज शनिवार तक कोरबा ब्लॉक के दो तथा पोड़ीउपरोड़ा व पाली ब्लॉक एक-एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने शिरकत की। इस दौरान उन्हें बिजली उत्पादन से संबंधित सभी जानकारियों को संयंत्र के वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा सुरक्षात्मक तरीक़े से उपलब्ध कराई गई । इसके अलावा बिजली उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनों तथा सामग्रियों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम, सुश्री प्रीति खैरवार, श्री एसके नायक, पीएम श्री सेज स्कूल, तिलकेजा के प्राचार्य श्री एमआर श्रीवास, कोरबा पॉवर लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफ़िसर श्री समीर कुमार मित्रा एवं श्री सी वी के प्रसाद ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौक़े पर अदाणी फाउंडेशन कोरबा के प्रबंधक श्री ताजेंद्र बंजारे, पवन महतो, उड़ान प्रोजेक्ट के इंचार्ज श्री विवेक शर्मा, प्रेमशंकर साहू सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

भ्रमण के दौरान प्राचार्य श्री एमआर श्रीवास ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन की यह उड़ान परियोजना एक सराहनीय पहल है। हम सभी ने आज यहाँ आकर बिजली उत्पादन के सभी तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल की है। इससे हम सभी काफी उत्साहित हैं।”

वहीं भ्रमण में आई छात्रा संस्कृति रात्रे ने बताया, “आज हम सभी ने आकर केपीएल संयंत्र को इतने करीब से देखा। यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। बिजली उत्पादन में उपयोग में आने वाली कच्चे सामग्रियों के बारे में जानकारी भी मिली जो की हमें उद्योगों के लिए एक सार्थक सोच के लिए प्रेरित करती है।”

“हम सभी को कोरबा पॉवर के बिजली संयंत्र को इतने पास से देखने का मौका मिला है। यहाँ आकर हमें बहुत सी जानकारी मिली है। इसके लिए अदानी फाउंडेशन टीम का आभार है।” स्कूल के छात्र आदित्य कवर ने कहा ।

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कोरबा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पताड़ी, खोद्दल, सरगबुंदिया सहित आसपास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल हेतु आरो वाटर प्लांट के साथ साथ सीमेंट की सड़को का निर्माण करा रहा है। और आजीविका उन्नयन के लिए कई गतिविधियां संचालित करने के प्रयास किए जा रहे है।

Must Read