HomeBreaking Newsत्यौहारी सीजन में जर्जर मार्गों पर बढ़ा दबाव, कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर व...

त्यौहारी सीजन में जर्जर मार्गों पर बढ़ा दबाव, कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर व निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, आमजन और व्यापारी परेशान

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के बीच कोरबा शहर और उपनगरीय इलाकों की सड़कें लोगों की मुसीबत बढ़ा रही हैं। जगह-जगह गड्ढों से भरी जर्जर सड़कों पर हर दिन हादसे का खतरा मंडरा रहा है। व्यापारी से लेकर आमजन तक, सबको इस अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों की हालत बरसात के बाद और बदतर हो गई है। छोटे-बड़े वाहनों के दबाव और ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही ने सड़कों को और खोखला कर दिया है। खासकर दुपहिया चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गड्ढों से बचते-बचाते सफर करने वालों को हर पल हादसे की आशंका घेरे रहती है।

इसी समस्या को लेकर कोरबा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश सोनी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल ने कलेक्टर अजीत वसंत व निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि—

  • सड़कों की दुर्दशा के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

  • त्यौहारी सीजन में यातायात का दबाव कई गुना बढ़ जाएगा।

  • समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो बड़े हादसे और जाम की स्थिति बन सकती है।

ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि शहर और उपनगरों के सभी मार्गों की तत्काल मरम्मत व संधारण कार्य शुरू किया जाए, ताकि त्यौहारों के दौरान आमजन और व्यापारियों को राहत मिल सके।

Must Read