HomeBreaking Newsअंतिम छोर की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के विकास को ध्यान...

अंतिम छोर की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार करें-कलेक्टर

कलेक्टर ने डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की, लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में डीमएएफ अंतर्गत वर्ष 2016-17 से वर्त्तमान दिवस तक के लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला विभाग प्रमुखों को अपूर्ण निर्माण कार्यों को 01 माह के भीतर पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने सामग्री आपूर्ति के कार्यों हेतु विभाग प्रमुखों को पूर्ण भौतिक सत्यापन कराकर मांग पत्र प्रेषित करने और विशेषतः हितग्राही मूलक कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिए। 20 दिसंबर 2023 की स्थिति में अप्रारम्भ कार्यों को जिन्हें नियमानुसार निरस्त किया गया था, उक्त कार्यों की जारी राशि तथा डीएमएफ अंतर्गत ब्याज की राशि अविलम्ब जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान ऐसे कार्य जिनका क्रियान्वयन तकनीकी अथवा अन्य कारणों से किया जाना वर्तमान में संभव नहीं हैं, ऐसे कार्यों के लिए पृथक निरस्ती आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लंबित कार्यों को पूर्ण किये जाने, निरस्त कार्यों की राशि वापसी तथा भुगतान प्रकिया सहज किये जाने कलेक्टर श्री वसंत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव जिला खनिज संस्थान न्यास श्री संबित मिश्रा को प्रति सप्ताह सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक किये जाने निर्देशित किया गया। बैठक में आगामी प्रबंधकारिणी बैठक हेतु सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यकता एवं औचित्य का सूक्ष्म परीक्षण कर प्रस्ताव जमा करने निर्देशित किया गया। उक्त प्रस्तावों को पीवीटीजी तथा अंतिम छोर की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर बनाये जाने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, आयुक्त नगर पालिक निगम श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, डीएमएफ अंतर्गत सभी क्रियान्वयन एजेंसी के प्रमुख उपस्थित थे ।

Must Read